रामगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी शांति से मनाने की अपील

किसी भी परिस्थिति में दोनों धर्मो के बीच कोई विवाद न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी नजर बनाए रखेंगे।

News Update
1 Min Read

रामगढ़: Ram Navami Puja शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला।

फ्लैग मार्च थाना चौक से आरंभ होकर गोलपार, दुसाध मोहल्ला, सौदागर मोहल्ला, बाजार टांड़, चट्टी बाजार, लोहार टोला, शिवाजी रोड, मेन रोड पहुंचकर संपन्न हुई।

Flag March में DC माधवी मिश्रा, SP पीयूष पांडेय, SDO मो जावेद, हुसैन, SDPO किशोर कुमार रजक, थाना प्रभारी (Station Incharge) सह इंस्पेक्टर विद्याशंकर सहित सदलबल शामिल थे।

धर्मो के बीच कोई विवाद न हो

Flag March के दौरान सौदागर मोहल्ला में DC और SP ने नमाज और नमाज अदायगी के बाद विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

किसी भी परिस्थिति में दोनों धर्मो के बीच कोई विवाद न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी नजर बनाए रखेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर DC ने कहा अफवाह और सौहार्द माहौल बिगाड़ने वालों से जिला पुलिस प्रशासन (Police Administration) सख्ती से निपटेगी, उन्होंने अपील किया है कि रामगढ़ वासी किसी भी अफवाह पर ध्यान नही दे, कोई भी सूचना मिलने पर सीधा Police Administration से संपर्क करे।

Share This Article