रामगढ़ के सात थानों में नए थानेदारों की हुई पोस्टिंग

Central Desk
1 Min Read

Ramgarh Police Transfer Posting: रामगढ़ (Ramgarh ) SP पीयूष पांडे ने सात थाना प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार को हुई इस Posting में कुज्जू OP प्रभारी दिगंबर पांडे को बनाया गया है।

सदानंद कुमार West Bokaro OP प्रभारी, अभिषेक कुमार भुरकुंडा OP प्रभारी, मोहम्मद अख्तर अली बरकाकाना OP प्रभारी, संजय कुमार रजक भदानीनगर OP प्रभारी, शिवलाल कुमार गुप्ता पतरातू थाना प्रभारी और कैलाश कुमार को बासल थाना प्रभारी बनाया गया है।

Share This Article