रांची SSP ने की 7 इंस्पेक्टर्स की पोस्टिंग, ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी…

Central Desk
1 Min Read

Posting of 7 Inspectors: रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने शनिवार को सात इंस्पेक्टर की Posting की है। इससे संबंधित शनिवार को अधिसूचना SP कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार जयप्रकाश राणा को मांडर (Mandar) अंचल निरीक्षक बनाया गया, Fagu Horo को बेडो अंचल निरीक्षक ,इम्तियाज अहसन को यातायात थाना प्रभारी लालपुर, Ajay Kumar को यातायात थाना प्रभारी कोतवाली और अभय कुमार सिंह को गोंदा थाना (Gonda Police Station) प्रभारी बनाया गया।

इसके अलावा विमल किंडो को पुलिस नियंत्रण कक्ष और हंसे उरांव को अभियोजन को कोषांग भेजा गया है।

Share This Article