Police use force on displaced people’s protest : विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में महुआर प्रेम महतो (26) की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
लाठीचार्ज के बाद भगदड़, तनावपूर्ण माहौल
बीएसएल के विस्थापितों का प्रदर्शन एडीएम बिल्डिंग के सामने चल रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। इसी दौरान बीएसएल सुरक्षा दल और सीआईएसएफ जवानों ने बल प्रयोग किया। अचानक हुए लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई और कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
विधायक ने पुलिस कार्रवाई को बताया अन्यायपूर्ण
घटना के तुरंत बाद कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं और प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि विस्थापितों ने अपनी जमीन बीएसएल को दी थी और अब जब वे अपने हक की मांग कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने सरकार से इस घटना की जिम्मेदारी लेने की मांग की।
विस्थापितों का विरोध जारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है, और वे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।