कोडरमा: झारखंड पुलिस की वैन और एक कंटेनर में आमने-सामने टक्कर (Police Van and Container Crashed) हो गई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई और एक दर्जन जवान घायल हो गए।
हादसा कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी गौरी नदी पुल के समीप सोमवार को हुआ। जानकारी के अनुसार, दिन में करीब एक बजे कोडरमा पुलिस (Koderma Police) की वैन तिलैया डैम ओपी से पुलिस जवानों को लेकर चंदवारा स्थित पुलिस लाइन जा रही थी।
इसी दौरान गौरी नदी पुल (Gauri River Bridge) के समीप सामने से आ रहे एक कंटेनर ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में 7 जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एसपी और एसडीपीओ पहुंचे अस्पताल
घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस (Highway Patrolling Police) के सहयोग से सभी घायल पुलिस जवानों को पिकअप वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल पुलिस जवानों की स्थिति जानने एसपी गौरव, SDPO प्रवीण पुष्कर भी सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे और घायल जवानों की स्थिति एवं इलाज की जानकारी ली।
रिम्स ले जाने के दौरान घायल जवान की हुई मौत
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान गणेश कुमार (Ganesh Kumar) को इलाजे के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, परंतु रांची जाने के दौरान रास्ते में उनका निधन हो गया।
घायलों में तेजनारायण, संजय सिंह, सुनील कुमार, संजय सिंह, चंदन कुमार व सतीश कुमार के नाम शामिल हैं, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स (Ranchi Rims) रेफर किया गया है।
अन्य घायलों में पुलिस वैन (Police Van) का ड्राइवर विनोद मरांडी, चंद्रा मुंडा, राहुल सिंह, विकास चिक बडाई , राम विलास भगत एवं ट्रक ड्राइवर संजय सिंह शामिल हैं, जिनका इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है।