जमीन धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद गुरप्रीत को रिमांड पर लेगी पुलिस, एक और केस…

इस मामले में विर्दी ने एक एग्रिमेंट भी किया है। इसी आधार पर अब केस दर्ज किया गया है

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर : जेल में बंद गुरप्रीत सिंह विर्दी (Gurpreet Singh Virdi) के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है।

इसे लेकर विष्णुपुर पुलिस (Vishnupur Police) उसे रिमांड पर लेगी। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।

13 लाख रुपए लेकर जमीन ना देने का आरोप

गुरप्रीत के खिलाफ बिष्टुपुर थाना (Bishtupur Police Station) में एक और उलियान टैंक रोड की श्यामा देव नाम की महिला ने FIR दर्ज कराई है।

आरोप लगाया लगाया है कि उनके पति अशोक देव से गुरप्रीत ने जमीन देने के लिए 13 लाख रुपये लिये थे। पति की मौत के बाद उसने न तो जमीन दी और न ही पैसा दिया।

इस मामले में विर्दी ने एक एग्रिमेंट भी किया है। इसी आधार पर अब केस दर्ज किया गया है। उसी केस में रिमांड पर लेकर पुलिस केस के विवरण के बारे में तहकीकात करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article