पटना में पुलिसवाले ने की पत्नी की हत्या

Digital Desk
2 Min Read
2 Min Read
# Murder Case

Patna Murder Case : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर एक सिपाही फरार हो गया है। मृतका दीपिका भारती है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित बिहार पुलिस 2011 बैच का सिपाही धनंजय पुलिस लाइन में पोस्टेड है। दो माह पहले ही पीटीसी की ट्रेनिंग कर लौटा था।

धनंजय पत्नी के साथ थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर के द्वितीय तल्ला में रहता है। किसी बात को लेकर पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ था। विवाद के बाद सिपाही ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के शव को पुलिस ने बंद कमरे का ताला तोड़कर निकाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम छानबीन कर रही है।

दो दिन पहले पति-पत्नी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर के लौटे थे। एक 5 साल की बच्ची है, जिसे कुंभ जाने से पहले नानी के घर पहुंचा दिया गया था। दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी। घटना की सूचना मृतका के परिजन को दी गयी है।

टाउन ASP दीक्षा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित धनंजय कुमार सिंह अभी फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article