न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का सप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में सभी जिले के एसएसपी, एसपी को जल्द पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलने से वह तनाव से मुक्त होंगे और उनपर काम का प्रेशर कम होगा।
डीजीपी एमवी राव ने बताया कि राज्य के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बीता सके और अपना घरेलू काम को भी कर सकें।
पुलिसकर्मियों को रोस्टर के आधार पर सप्ताह में एक दिन की साप्ताहिक अवकाश दी जाएगी।
जनवरी महीने से पुलिस कर्मियों को एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी। सिर्फ थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को ही सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने देशभर के 23 राज्यों व दो केंद्रशासित प्रदेशों में जाकर रिसर्च किया था। इस दौरान जो तथ्य सामने आए थे।
उसके मुताबिक 90 फीसदी पुलिसकर्मी आठ घंटे से अधिक काम करते हैं। वहीं 73 फीसदी पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो एक महीने में एक बार भी साप्ताहिक अवकाश नहीं लेते।
ऐसे में इसका कर्मचारियों के मानसिक स्थिति पर असर पड़ रहा था। डीजीपी के निर्णय के बाद नये वर्ष 2021 के जनवरी महीने से राज्य के सभी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी।