दुर्गा पूजा को लेकर पुलिसकर्मियों की छूट्टी रद्द, Ranchi SSP ने जारी किया आदेश

News Alert
1 Min Read

रांची: दुर्गापूजा (Durga Puja) को लेकर सभी पुलिसकर्मी की छुट्टी (Police Officer Leave) रद्द (Cancelled) कर दी गई है।

Law And Order में किसी तरह की समस्या न हो इसको देखते हुए SSP किशोर कौशल ने यह आदेश जारी किया है।

विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मियों काे छूट्टी दी जायेगी

हालांकि SSP के जारी आदेश में कहा गया है कि पांच अक्टूबर तक दुर्गापूजा को लेकर विधि व्यवस्था के लिये बड़ी संख्या में Police पदाधिकारी और कर्मियों की आवश्यकता है।

इसके मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से रद्द किए जाते हैं। हालांकि विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मियों काे छूट्टी (Holiday) दी जायेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें सही कारणों को बताना होगा।

Share This Article