Congress’s protest against the central government :लोहरदगा जिला कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार के जरिये कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए गए कार्रवाई के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहरदगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखैर भगत ने किया । कार्यक्रम में जिले के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि जिला कांग्रेस केंद्र सरकार के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मनमाने तरीके से संपत्ति जब्त कर आरोप पत्र दायर करना यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है। बल्कि यह कानून के शासन के रूप में प्रायोजित अपराध है। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।