झारखंड पंचायत चुनाव : रांची पंडरा में हो रही दूसरे चरण की मतगणना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना(Counting Of Votes)रविवार को शुरू हुई। इस दौरान पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना शुरू हो गई है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे ने सभी मतगणना भवनों में जाकर काउंटिंग का जायजा लिया।

इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 5123, मुखिया के लिए 866 पंचायत समिति सदस्य के लिए 938 और जिला परिषद सदस्य के लिए 102 पदों के लिए वोट डाले गए हैं इन पदों के लिए कुल 21872 उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे।

Share This Article