बेंगलुरु: Karnataka में चुनाव (Election) के बाद CM पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी (Political Turmoil) जारी है। कर्नाटक कांग्रेस (Congress) में बैठकों का दौर चल रहा है।
वहीं कर्नाटक में DK Shivakumar और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के समर्थकों के बीच Poster War छिड़ी हुई है। दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता को अगला सीएम बता रहे हैं।
CM पद के तगड़े दावेदार डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है। ऐसे में चर्चाएं है कि क्या कांग्रेस उन्हें जन्मदिन के गिफ्ट (Birthday Gifts) के तौर पर CM की कुर्सी देगी या फिर से अपने अनुभवी नेता सिद्धारमैया पर दांव लगाती है।
पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे से DK शिवकुमार ने की मुलाकात
DK Shivakumar के समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए क्योंकि किसी ने भी उनके जितनी मेहनत नहीं की।
कर्नाटक (Karnataka) को DK शिवकुमार जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है। अगर DK शिवकुमार CM बनते हैं तो वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे।
DK शिवकुमार ने पार्टी पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) से मुलाकात की
जो मुझे काम दिया गया, वो मैंने पूरा किया- DK
कांग्रेस नेता DK शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्हम एक लाइन का प्रस्ताव पास किया है। जिसके तहत हमने पार्टी हाई कमान पर फैसला छोड़ दिया है।
मैंने अभी तक दिल्ली (Delhi) जाने का फैसला नहीं किया है। जो मुझे काम दिया गया, वो मैंने पूरा किया।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि DK शिवकुमार और Siddaramaiah दोनों ही लोकप्रिय चेहरे हैं। दोनों ने बहुत मेहनत की है और जो भी हाईकमान फैसला करेगा, वह अच्छा ही होगा।
खरगे लेंगे फैसला
कांग्रेस नेता BK हरिप्रसाद (BK Hariprashad) ने कहा कि गुप्त मतदान हो चुका है और MLA दल की बैठक में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से बातचीत की और उनका मौखिक और लिखित मत भी लिया।
विधायक दल की बैठक का फैसला दिल्ली भेज दिया गया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) के बातचीत के बाद खरगे इस पर फैसला करेंगे।