धनबाद में कोयला लोडिंग को लेकर सियासी भूचाल, सांसद-विधायक पर संगठित वसूली का आरोप

चौहान ने जोर देते हुए कहा कि यह मामला अब व्यक्तिगत नहीं, बल्कि कोयला कारोबार और प्रशासनिक तंत्र की साख से जुड़ गया है। उन्होंने मांग की कि उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच हो, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले।

Smriti Mishra
2 Min Read

Political turmoil over   coal loading in Dhanbad:कोयला व्यवसायी कन्हाई चौहान ने शनिवार को धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौंकाने वाले आरोप लगाए। चौहान ने सांसद ढुल्लू महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो, बीसीसीएल बरोरा एरिया के जीएम पीयूष किशोर और पीओ काजल सरकार पर कोयला लोडिंग के नाम पर 1600 रुपये प्रति टन रंगदारी वसूली का संगठित रैकेट चलाने का दावा किया।

मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत, कार्रवाई की मांग

कन्हाई चौहान ने इस गंभीर मामले को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोयला सचिव, राज्य के डीजीपी और धनबाद डीसी माधवी मिश्रा तक पत्र लिखकर पहुंचाया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि मामला केवल अवैध वसूली का नहीं, बल्कि कोयला चोरी का संगठित खेल बन चुका है।

400 की मजदूरी में 1600 की वसूली, विरोध पर रोक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौहान ने बताया कि बीसीसीएल डिपो में सामान्यत: 400 रुपये प्रति टन मजदूरी होती है, लेकिन आरोपित नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से इसे 1600 रुपये तक पहुंचा दिया गया है। रंगदारी न देने पर उनके ट्रकों को पिछले 15 दिनों से लोडिंग से वंचित किया जा रहा है, जबकि पैसे देने वाले ट्रकों को तत्काल लोडिंग दी जाती है।

सांसद पर अवैध खदान का संचालन करने का आरोप

कन्हाई चौहान ने बाघमारा सांसद ढुल्लू महतो पर चिटाही गांव में अवैध कोयला खदान संचालित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वहां हर रात अवैध रूप से कोयला लोड किया जा रहा है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने इसे खुलेआम नियमों का उल्लंघन और सरकारी तंत्र की नाकामी करार दिया।

निष्पक्ष जांच की मांग, शासन पर सवाल

चौहान ने जोर देते हुए कहा कि यह मामला अब व्यक्तिगत नहीं, बल्कि कोयला कारोबार और प्रशासनिक तंत्र की साख से जुड़ गया है। उन्होंने मांग की कि उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच हो, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article