नई दिल्ली: औरंगजेब (Aurangzeb) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमाई हुई है।
इसे लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (All India Majlis-e-Ittehadul) मुस्लिमीन नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने कहा भारत में इतिहास बदलने की कोशिश हो रही है। मुझे मुगलों से मुहब्बत नहीं है लेकिन इतिहास बदला जा रहा है।
ऐसा लगता है जैसे लाल किला (Red Fort) मोदी ने बनवाया हो।
भारत के संविधान में है टीपू सुल्तान की तस्वीर
ओवैसी ने आगे कहा, आज अगर आपके पास Tipu Sultan की तस्वीर है तो आपके खिलाफ मुकदमा हो जाएगा।
उसी Tipu Sultan की तस्वीर भारत के संविधान में है। औरंगजेब को लेकर AIMIM नेता ने कहा, पहले उसकी फोटो की पुष्टि कर लीजिए।
वो 300 साल पहले मर गया था, कैसे आप कह सकते हैं कि वो उसकी फोटो है।
उन्होंने कहा, बाबरी विरोध के समय वे हमें बाबर की औलाद कहते थे, आज हमें औरंगबेज की औलाद बुलाया जा रहा है।
कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी फिल्म का ओवैसी ने किया जिक्र
ओवैसी ने हिटलर के शासन से तुलना करते हुए कहा, आज हम 1930 का जर्मनी देख रहे हैं।
इसी तरह की हेट स्पीच (Hate Speech) यहूदियों के खिलाफ दी जा रही थीं।
हिटलर (Hitler) के शासन में भी फिल्में बनाई गईं और आज भारत में कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी बनाई जा रही हैं।
ओवैसी ने लगाया ये आरोप
AIMIM नेता ने आरोप लगाया कि 9 सालों में बीफ, हिजाब और हलाल के नाम पर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) होने लगी है।
दावा किया कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों को इलाका खाली करने को कह दिया गया। उनमें से एक BJP का अल्पसंख्यक नेता था।
मोदी के साथ हिंदुत्व की प्रतियोगिता कर रही कांग्रेस
ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कई उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस भी वही करेगी लेकिन वे उनके (BJP) क्लोन है।
दरअसल वे क्लोन नहीं हैं, बल्कि क्लाउन (जोकर) हैं। वे (Congress) मोदी के साथ हिंदुत्व की प्रतियोगिता कर रहे हैं।