वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासत तेज: रघुवर दास ने झामुमो-कांग्रेस पर साधा निशाना

रघुवर दास ने झारखंड के आदिवासियों से अपील की कि वे झामुमो और कांग्रेस के सांसदों का सामाजिक बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि इन दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में वोट देकर यह साबित कर दिया कि वे आदिवासी हितों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति के लिए काम कर रहे हैं।

Smriti Mishra
3 Min Read

Politics intensifies on Waqf Amendment Bill: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर झामुमो और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आदिवासी समाज से अपील की है कि वे इन दलों के सांसदों का सामाजिक बहिष्कार करें। रघुवर दास का कहना है कि झामुमो ने विधेयक के विरोध में मतदान कर यह साबित कर दिया कि वह आदिवासी विरोधी राजनीति कर रहा है।

आदिवासी क्षेत्रों में वक्फ संपत्ति पर रोक का प्रावधान

रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक आदिवासी समुदाय के हित में है। इस कानून के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में वक्फ संपत्तियों की घोषणा नहीं की जा सकेगी, जिससे आदिवासियों की जमीन और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा होगी। उन्होंने झामुमो पर आदिवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि यह दल अब पूरी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति में फंस चुका है।

विधेयक पर वोटिंग से झामुमो-कांग्रेस का रुख बेनकाब

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में इस विधेयक पर हुई वोटिंग से झामुमो और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासी हितों की रक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रहा है, जबकि उसकी असल मंशा तुष्टीकरण की राजनीति करना है।

झारखंड में जबरन धर्मांतरण और जमीन कब्जे पर रोक

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कर आदिवासी जमीनों को वक्फ संपत्ति घोषित किया जा रहा था, लेकिन यह नया विधेयक इस पर पूरी तरह से रोक लगाएगा। उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने इस विधेयक का विरोध कर यह स्पष्ट कर दिया कि वे आदिवासी अधिकारों की सुरक्षा के पक्ष में नहीं हैं।

हेमंत सोरेन पर निशाना, मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रहे रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए आदिवासियों के हक और जमीनों से समझौता कर रही है। उन्होंने हाल ही में रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा की शोभायात्रा के दौरान हुए हमले का जिक्र किया और इसे आदिवासी समाज पर हमला बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आदिवासियों से झामुमो-कांग्रेस के बहिष्कार की अपील

रघुवर दास ने झारखंड के आदिवासियों से अपील की कि वे झामुमो और कांग्रेस के सांसदों का सामाजिक बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि इन दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में वोट देकर यह साबित कर दिया कि वे आदिवासी हितों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज से जागरूक रहने और इन दलों को सबक सिखाने की अपील की।

Share This Article