भारत

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर, वॉकिंग निमोनिया के बढ़ रहे मामले

 Walking Pneumonia Cases In Delhi : ठंड शुरू होने के साथ ही दिल्ली में लगातार प्रदूषण (Pollution) की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इससे लोगों की सेहत पर खराब असर पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। अब वॉकिंग निमोनिया से जुड़े मामले भी बढ़ रहे हैं। जिन लोगों को वॉकिंग निमोनिया (Walking Pneumonia) होता है उन्हें बुखार, गले में खराश और खांसी की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा सांस लेने में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है।

शुक्रवार सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और AQI 373 दर्ज किया गया।

बैक्टीरिया से होता है निमोनिया

वॉकिंग निमोनिया आमतौर पर माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) नाम के एक बैक्टेरिया से होता है।

इस Bacteria से होने वाला इंफेक्टशन हल्का होता है लेकिन कुछ मामलों में गंभीर भी हो सकता है। शरीर का नॉर्मल चेकअप या एक्सरे से इसका पता लगाया जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker