बाइडेन के स्टेट सेक्रेटरी नामित हुए ब्लिंकन से पोम्पिओ ने की मुलाकात

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उन्होंने व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करने के लिए राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के स्टेट सेक्रेटरी नामित हुए एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पोम्पिओ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, आज मैंने राष्ट्रपति-चुने गए जो बाइडेन के सक्रेटरी नामित किए गए ए.ब्लिंकन के साथ मुलाकात ताकि व्यवस्थित तरीके से हस्तांतरण हो सके और अमेरिकी हितों को विदेशों में सुरक्षित रखा जा सके।

पोम्पिओ ने कहा कि उनकी मुलाकात अच्छी रही और वे हस्तांतरण के दौरान अमेरिका की ओर से एक साथ काम करना जारी रखेंगे।

मीडिया रिपोटरें के अनुसार, पोम्पिओ और ब्लिंकन की मुलाकात दिसंबर के मध्य में होनी थी, लेकिन पेाम्पिओ के कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण बैठक रद्द कर दी गई थी।

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 2020 के चुनावों में अपनी हार स्वीकार करने और डेमोक्रेट प्रशासन को सत्ता का व्यवस्थित तरीके से हस्तांतरण करने के वादे के एक दिन बाद ही यह बैठक हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले ट्रंप अपने समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने के कारण बड़े पैमाने पर आलोचना का शिकार हुए थे।

बता दें कि 58 वर्षीय ब्लिंकन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और डिप्टी सेकेटरी ऑफ स्टेट रह चुके हैं। 2 दशकों से वे बाइडेन के करीबी सहयोगी हैं।

Share This Article