पूजा बिन्हा ने संभाला तोरपा की नई अंचलाधिकारी की जिम्मेदारी

तोरपा (Torpa ) की नयी अंचल अधिकारी (Circle officers) के रूप में पूजा बिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।

Central Desk
1 Min Read

Join Torpa New Circle Officer: तोरपा (Torpa ) की नयी अंचल अधिकारी (Circle officers) के रूप में पूजा बिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।

नई अचंलाधिकारी को निवर्तमान CO सच्चिदानंद वर्मा ने पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद पूजा बिन्हा ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

लोगों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता

निवर्तमान CO सच्चिदानंद वर्मा (CO Sachchidanand Verma) का स्थानांतरण Ranchi के बुढ़मू हुआ है।

इधर नई अंचलाधिकारी का स्वागत BDO कुमुद झा व निवर्तमान CO ने बुके देकर किया। मौके पर प्रखण्ड व अंचल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article