साउथ की दबंग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को जान से मारने की मिली धमकी, एक बहस के…

एक्ट्रेस Dubai के एक क्लब की Opening Launching पर गई थीं। जहां उनकी बहस होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इस विवाद के बाद पूजा INDIA वापस आ गई हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

Pooja Hegde Death Threats: साउथ की Gorgeous Actress पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Reports के मुताबिक Actress को जान से मारने की धमकी मिली है।

एक्ट्रेस Dubai के एक क्लब की Opening Launching पर गई थीं। जहां उनकी बहस होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इस विवाद के बाद पूजा INDIA वापस आ गई हैं।

साउथ की दबंग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को जान से मारने की मिली धमकी, एक बहस के… - South's Dabangg actress Pooja Hegde received death threats, after an argument…

टीम की तरफ से कोई भी साफ पुष्टि नहीं

हालांकि इस खबर पर पूजा हेगड़े या उनकी टीम की तरफ से कोई भी साफ पुष्टि नहीं की गई है। फैंस इस खबर को सुनकर हुए परेशान वहीं इस खबर के सामने आने के बाद Actress के फैंस काफी परेशान हो गए है।

एक फैन ने इस Post पर Comment करते हुए लिखा- प्लीज आप जल्दी से India वापस आ जाओ, वहीं एक फैन ने लिखा- आप ठीक तो है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साउथ की दबंग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को जान से मारने की मिली धमकी, एक बहस के… - South's Dabangg actress Pooja Hegde received death threats, after an argument…

पूजा ईद पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आई थीं। इसके बाद पूजा किसी और नए Project में नजर नहीं आई हैं।

सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद अक्सर पूजा कभी Vacation पर जाती Spot हो जाती हैं तो Social media पर फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि पूजा सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में बतौर Lead Actress नजर आईं थी।

Share This Article