Pooja Singhal Referred to AIIMS: अब निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) दिल्ली स्थित AIIMS में हो सकेगा। स्टेट मेडिकल बोर्ड (State Medical Board) ने उन्हें AIIMS रेफर कर दिया है।
इससे संबंधित आदेश दो दिन पूर्व RIMS प्रबंधन द्वरा जारी कर दिया गया है। यहां बता दें कि पूजा सिंघल काफी समय से बच्चेदानी की समस्या से परेशान है।
इसकी Gynar Surgery दो बार रिम्स में हो चुकी है, लेकिन समस्या से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने मेजर सर्जरी का निर्णय लिया है। इवर, पूजा सिंघल का बीपी लगातार अनियंत्रित रहता है, जिससे Anesthesia के दौरान परेशानी बढ़ सकती है।
रिंग्स प्रबंधन की ओर से जारी कर दिया गया है संबंधित आदेश
ऐसे में इलाज कर रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शशिबाला सिंह ने Medical Board गठित करने का आग्रह किया था।
इसके बाद State Medical Chord Eggs के विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेने पर सहमत हुए, यानी सर्जरी से पूर्व पूजा सिंघल को एनेस्थिसिया फिटनेस लाना होगा।
इसी Fitness Certificate के आधार पर रिम्स में सर्जरी डोगी, रेफर करने से संबंधित जानकारी जेल प्रशासन को करा दी गयी है।
अब AIIMS से OPD का समय लेने और परामर्श लेने की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है। वहां से निर्णय होने के बाद पूजा सिंघल को AIIMS भेजा जाएगा।