पूजा सिंघल की रिम्स में चल रहा इलाज, अभी तक बड़ी जटिलता नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: RIMS में भर्ती कराई गई निलंबित IAS पूजा सिंघल का (IAS Pooja Singhal )इलाज चल रहा है।

RIMS के जनसंपर्क अधिकारी Dr. राजीव रंजन ने कहा कि अस्पताल में भर्ती पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की शुरुआती जांच में हृदय से संबंधित कोई जटिल समस्या नहीं मिली है। हालांकि लंग्स में संक्रमण( Lung Infection) है। ऐसे में कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

डॉक्टरों को रिपोर्ट का इंतज़ार

डॉ राजीव ने कहा कि हार्ट जांच के लिए Trop-t Test किया गया। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पूजा को माइग्रेन की समस्या भी है, इसलिए Neurology के डॉक्टर भी इलाज कर रहे हैं। ECG और इको की जांच रिपोर्ट सामान्य है।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार पूर्व खान सचिव व निलंबित IAS पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal) पिछले कई दिनों से सलाखों के पीछे है। उसके पति अभिषेक झा पर भी मामला चल रहा है।

Share This Article