रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मंगलवार को निलंबित IAS अधिकारी और जेल में बंद पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की ओर से दाखिल जमानत याचिका मामले में ED की ओर से प्रति शपथ पत्र दाखिल किया गया।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई दुर्गा पूजा अवकाश के बाद निर्धारित की है। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अंबुज नाथ (Justice Ambuj Nath) की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया था।
उल्लेखनीय है कि ED ने छह मई को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के सरकारी और निजी आवास के अलावा उनके पति अभिषेक झा और उनके CA Suman Singh समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ED कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी
CA Suman Singh के आवास से ED को 19.31 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुए थे। 11 मई को ED ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था और 25 मई से वह सलाखों के पीछे हैं।
जेल में बंद पूजा सिंघल को करीब साढ़े चार महीने से अधिक बीत गए हैं लेकिन उन्हें अबतक जमानत नहीं मिली है।
इससे पहले ED कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अब पूजा सिंघल की ओर से High Court में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।