रांची: मनरेगा सहित कई घोटालों के आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है। एक जांच अभी खत्म नहीं हुई दूसरी जांच अब सामने आ गई है।
क्योंकि ED ने जब निगम के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार (Ashok Kumar) के घर छापेमारी (Raid) की तो वहां पर अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज मिले, जो खनिज घोटाले के कनेक्शन का तार पूजा सिंघल से जुड़ रहा है। हालांकि अब ये जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा।
ED झारखंड सरकार को भेजेगी एक पत्र
झारखंड खनिज विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Mineral Development Corporation Limited) में कोयला उठाओ में हुई गड़बड़ी को लेकर ED झारखंड सरकार को एक पत्र भेजेगी।
जिसमें लिखा रहेगा कि कैसे पूजा सिंघल ने अपने पद का दुरुपयोग कर खनिज निगम से अवैध कमाई की है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल, CA सुमन कुमार, कोक कारोबारी इजहार अंसारी और खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुशंसा की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को हुई छापेमारी में ED ने इजहार के घर से 3 करोड़ 58 लाख रुपये नगद बरामद किए थे।
अशोक कुमार पर भी 74 लाख की लगा था गड़बड़ी का आरोप
पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार का संबंध निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ था। कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पर बहाल होने के बावजूद अशोक के पास खनिज निगम में बालू और कोयला विभागों की कमान थी।
क्योंकि उसके पर पूजा सिंघल का हाथ था, जिसके कारण उसकी तूति बोलती थी। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अशोक कुमार पर भी 74 लाख की गड़बड़ी का आरोप लगा था, जिसके बाद उसे हटा दिया गया था। जानकारी के अनुसार ED अशोक कुमार और पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है।