Poonam Gupta New Deputy Governor of RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को विश्व बैंक की पूर्व अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। यह नियुक्ति 7-9 अप्रैल 2025 को होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले की गई है। यह बैठक हर दो महीने में आयोजित होती है। गुप्ता इस पद पर तीन साल तक अपनी सेवाएं देंगी।
पूनम गुप्ता वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक हैं।
वे 2021 में एनसीएईआर से जुड़ी थीं। इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग के लिए सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं। गुप्ता ने दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में वाशिंगटन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है।