Poonam Pandey Alive: कल बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर खबर सामने आई थी कि उनका सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से निधन हो गया है।
32 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया। ना केवल उनके फैंस, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक स्तब्ध गए थे। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच अब Actress का खुद रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने Video शेयर करके जानकारी दी है कि वो जिंदा हैं।
The fake death of #PoonamPandey is a living example of how easy it is to fool people online, whether in the context of religion, politics, or other topics.pic.twitter.com/CXQDCmnIjX
There is a lot here that you should not believe & most of thing written here are just to get the…
— N E O 🌟 (@TheSavageNeo) February 3, 2024
एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी कैंसर की खबर शेयर नहीं की
Poonam Pandey की मौत की खबर के बाद इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए। कइयों ने कयास लगाए कि ये खबर झूठी है। साथ ही कइयों ने कहा कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है।
क्योंकि इससे पहले एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी कैंसर की खबर शेयर नहीं की थी। इसी बीच पूनम ने Instagram पर अपना Video शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बैक टू बैक दो वीडियो शेयर किए हैं।
View this post on Instagram
पूनम कहती हैं, ‘मैं जिंदा हूं’
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पूनम कहती हैं, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है।
cervical cancer की वजह से हजारों महिलाओं का निधन हुआ है। ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि वो कुछ नहीं कर पाईं बल्कि ऐसा इसलिए हुआ कि उनको आइडिया ही नहीं था कि क्या करना है।
मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। आपको अपने टेस्ट करवाने होंगे। इससे बचने के लिए आपको HPV वैक्सीन लेनी होगी। हम सभी ये सब कर सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि अब इस कैंसर की वजह और भी जिंदगियां खत्म हों।
View this post on Instagram
इसके साथ ही दूसरे Video में पूनम बताती हैं, ‘मेरा ऐसा करने का उद्देश्य था कि मैं लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक कर सकूं।
इस कैंसर को लेकर लोग बात तक नहीं करते हैं। हां मुझे लेकर सामने आई खबर फेक थी।’ एक्ट्रेस ने अपने Video में लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया कि कैसे इससे जिंदगियां तबाह हो रही है हैं।
Today every Indian is saying this after seeing this cheap leady #PoonamPandey
😂😂#PoonamPandeyDead pic.twitter.com/W0pyVVMIji— VISHAL 🇮🇳 MEENA (@_vishal_orada) February 3, 2024