पुंछ: उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) ने पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया।
इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक एसएल थाउसेन (DG SL Thoussen) ने भी शनिवार को अग्रिम इलाकों का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति और चुनौतियों की समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने घटनास्थल का दौरा कर आतंकी हमले से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से जाना।
अधिकारियों ने उन्हें आतंकी हमले वाले दिन यानी 20 अप्रैल से लेकर अब तक की कार्रवाई के बारे में बताया। द्विवेदी ने अधिकारियों को हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विशेष रणनीति (Special strategy) अपनाने को कहा।
BSF की समग्र तैनाती और Fk डीएल पर वर्चस्व की योजना की समीक्षा की
इससे पहले BSF के महानिदेशक एसएल थाउसेन (SL Thusen) ने राजौरी पुंछ के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति और चुनौतियों की समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और राजौरी और पुंछ में स्थित CRPF के अन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा संबंधी चर्चा की।
गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे थाउसेन ने राजौरी और पुंछ जिलों में अग्रिम रक्षा ठिकानों का दौरा किया और BSF की समग्र तैनाती और Fk डीएल पर वर्चस्व की योजना की समीक्षा की।
BSF ADG पीवी रामा शास्त्री, IG डीके बूरा मौजूद रहे
अपनी यात्रा के दौरान DG ने BSF जवानों के साथ जमीनी स्तर पर बातचीत की और उन्हें हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
उनके साथ BSF ADG पीवी रामा शास्त्री, IG डीके बूरा मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस और CRPF अधिकारियों ने DG को जम्मू, राजौरी और पुंछ में BSF फील्ड स्थानों की अपनी यात्रा के दौरान चुनौतियों और वर्तमान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी।
हमले के बाद से राजौरी व पुंछ जिलों में अलर्ट घोषित किया गया
उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को पुंछ जिले के संगयोट क्षेत्र में आतंकियों द्वारा सैन्य वाहन (Military Vehicle) पर किए गए तीन तरफा हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि एक घायल हो गया था, जिसका उपचार सैन्य अस्पताल में जारी है।
हमले के बाद से राजौरी व पुंछ जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। इसी बीच आतकियों की धर-पकड़ के लिए राजौरी व पुंछ (Rajouri and Poonch) के जंगलों में तलाशी अभियान आज तीसरे दिन भी जारी है।