पाकुड़: स्थानीय रेलवे मैदान में रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई पाकुड़ के प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने की।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में एक दीया शहीदों के नाम एवं राष्ट्र के नाम शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया गया।
इसके मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में दीपावली की पूर्व संध्या पर महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज लगाकर भारत माता पूजन कर शपथ पत्र पढ़ने तथा देश के शहीदों के नाम एक एक दीया जलाने का निर्णय हुआ।
कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में फाउंडेशन के संरक्षक अनुग्राहित प्रसाद साहा, जिला महासचिव सुरेंद्र प्रसाद भगत एवं युवा विंग के जिलाध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके अलावा मोहन कुमार मंडल, सुलेमान मुर्मू, सुनील ठाकुर, सुभाष किस्कू, मोनी कुमार सिंह, रतन प्रसाद साह,सतीश चंद्र शाह,हृदयानंद भगत,तनमय पोद्दार, विमल कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।