पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर उस समय अचानक अजीब सा माहौल हो गया जब प्लेटफॉर्म (Platform) पर लगे TV Screen पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो (Porn Videos) दिखने लगा।
यह लगभग तीन मिनट तक चला जिसके बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। साथ ही यात्री आक्रोशित होकर रेलवे प्रबंधक (Railway Manager) पर भडकने लगे।
TV स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह Porn फिल्म के चलने से यात्रियों से खचाखच भरे Platform पर हर तरफ हडकंप मच गया।
3 मिनट चली Porn फिल्म
जानकारी के मुताबिक, रेलवे की तरफ से Platform पर लगाए गए TV सेट पर ये Porn Movie करीब 3 मिनट तक Play हुई थी।
वहीं जैसे ही रेलवे स्टेशन के स्टाफ (Railway Station Staff) को इसका पता चला तो तुरंत ही इस वीडियो को रूकवाया गया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू की। यही नहीं पूरे मामले को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई है।
Advertisement से जुड़ा Video चलना था, तभी स्टाफ देख रहा था Porn Clip
बताया जा रहा कि पटना जंक्शन के जिस TV सेट पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट (Porn Video Telecast) हुआ, उस पर Advertisement से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था।
दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी (Communication Agency) को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था।
हालांकि, उसके कर्मी Porn Clip देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही Porn Clip इस TV स्क्रीन पर प्ले हो गई।
पटना जंक्शन के TV सेट पर जैसे ही ये वीडियो चला यहां बैठे पैसेंजर्स (Passengers) चौंक गए। उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करें?
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि पटना जंक्शन के लगभग सभी Platform पर दर्जनों TV screen लगे हैं ताकि ट्रेन की सूचना यात्रियों को दी जा सके।
हालांकि रविवार को हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
उस समय अधिकारियों को बाद में इसकी जानकारी मिली थी। इस बार तुरंत पता चलते ही रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई है।
इस पूरे मामले में कुछ अधिकारी सुबह 9.56 से 9.59 तक सिर्फ Platform नंबर दस पर इस घटना को बता रहे हैं तो वहीं कुछ यात्रियों ने एक नंबर Platform पर भी ऐसी घटना की बात कह रहे हैं। अ
ब इस मामले में एजेंसी के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। एजेंसी मालिक (Agency Owner) पर भी एक्शन लिया जाएगा।
स्टाफ के खिलाफ FIR हुई दर्ज
इधर, पटना जंक्शन के संबंधित अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने RPF और GRP के जरिए तुरंत ही इस वीडियो को रुकवाया।
त्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। फिर RPF ने ही दानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को इस मामले की सूचना दी।
साथ ही संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक्शन का फैसला लिया गया। इसके ऑपरेटर (Operator) और संबंधित स्टाफ के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।