गिरीडीह में यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज

Digital News
1 Min Read

गिरीडीह: जमुआ थाना (Jamua Police Station) क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर शादी (Marriage) का प्रलोभन देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने और अश्लील वीडियो वायरल (Video Viral) करने का मामला सामने आया है।

गिरिडीह DSP संजय राणा ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोपी चुंगलाे का सोनू मंडल है।

दूसरी घटना

जबकि, दूसरी घटना में एक नाबालिक किशोरी (Underage Teenager) के साथ उसके ही एक रिश्तेदार ने अश्लील Video बनाया और उसे Viral कर दिया।

इस मामले का आरोपी चितरडीह का मुकेश कुमार है। पोक्सो एक्ट (POSCO Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।

पीड़िता का बयान न्यायालय में कलमबंद कराकर उसका मेडिकल जांच भी बुधवार को कराई गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article