हेमंत सरकार में संभव है अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान: झामुमो

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पाकुड़: झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले स्थानीय लड्डूबाबू आमबगान में शुक्रवार को विश्व अल्पसंख्यक दिवस आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष हबीबुर्र रहमान ने की।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के अलावा जिला सचिव समद अली एवं जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि 28 वर्ष पूर्व अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के मद्देनजर इसकी शुरुआत की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा को किसी भी राष्ट्र के निर्माण में योगदान के रूप में चिह्नित किया था, ताकि अल्पसंख्यकों को क्षेत्र विशेष में उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परंपरा आदि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय आज भी जागरुकता के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही जोर देकर कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों की समस्या का समाधान हेमंत सोरेन सरकार में ही संभव है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गद्दी संभालते ही लंबे अरसे भुगतान के अभाव में भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके मदरसा शिक्षकों का ढाई साल से लंबित बकाया राशि का भुगतान कराया।

 

Share This Article