दुमका: साहिबगंज (Sahibganj) की रबिता पहाड़िन (Rabita Pahadin) के शव का सोमवार को दुमका में पोस्टमार्टम किया गया है। उसके पति दिलदार अंसारी ने शव (Dead Body) को कटर से टुकड़ों में काट कर बोरे में डालकर फेंक दिया था।
शव के टुकड़ों को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ साहिबगंज पुलिस सोमवार की शाम दुमका पहुंची, जहां फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खंडित शव का पोस्टमार्टम किया गया।
साहिबगंज DC ने दुमका DC को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड के माध्यम से रबिता पहाड़िन के शव का पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया था।
अबतक नहीं मिला रेबिका का सिर
दुमका DC के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिसमें डॉक्टर गौतम और डॉक्टर एन अशोक को शामिल किया गया। दोनों ने मिलकर शव का पोस्टमार्टम किया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव साहिबगंज प्रशासन के हवाले कर दिया गया। शव को बोरियो थाना के ASI बीरबल यादव लेकर दुमका पहुंचे थे।
उनके साथ मजिस्ट्रेट के रूप में सुप्रिया एक्का मौजूद थी। शव के साथ रुबिका के पिता और परिजन भी दुमका पहुंचे थे।
पुलिस को रेबिका के शव के 22 टुकड़े मिले हैं पर उसका सिर अबतक नहीं मिला है। सिर मिलने के बाद फारेंसिक जांच से यह भी साबित किया जाएगा कि शरीर के टुकड़े और सिर रूबिका पहाड़िन (Rubika Pahadin) के ही हैं।