BIT मेसरा में पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में BIT लालपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

News Update
1 Min Read

रांची: BIT मेसरा एक्सटेंशन सेंटर लालपुर (Lalpur) के तत्वाधान में शुक्रवार ई-वेस्ट मैनेजमेंट (E-Waste Management) के विषय पर पोस्टर और मॉडल बनाने का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) और हुलादेक रीसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता ने ई-वेस्ट और पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के विषयों पर प्रकाश डाला।BIT मेसरा में पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन Poster and model competition organized at BIT Mesra

प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत

प्रतियोगिता के विजेताओं को Ranchi Municipal Corporation और हुलादेक ने पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में BIT लालपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में BIT लालपुर की डायरेक्टर डॉ वंदना भट्टाचार्जी और रांची नगर निगम के शहर प्रबंधक रुपेश रंजन और सहायक पब्लिक हेल्थ ऑफिसर किरण कुमारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article