लोहरदगा में PLFI के नाम पर पोस्टर चिपकाने वाला गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई  के नाम से  पोस्टर चिपकाने के आरोप में  गुरूवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि 12 जनवरी को लोहरदगा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में, गुदरी बाजार ठाकुर बाडी लेन स्थित मोड़ पर और न्यू रोड स्थित राजेन्द्र राय के घर के पास हिण्डालको साइडिंग बस स्टैण्ड के पास कुल तीन जगहों पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई  के नाम से बैनर टंगा पाया गया था।

घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना ने टीम गठित की।

जांच के दौरान बैनर लगाये गये स्थल का निरीक्षण कर उसके आसपास का सीसीटीपी  फुटेज का निरीक्षण किया गया।

जांच के क्रम में बाबूलाल उरांव (ग्राम कुरगा , थाना चान्हो , जिला रांची) और शर्मा मुण्डा को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article