मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर अब पटना में नजर आया

सूत्रों ने कहा है कि पटना पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि इस बारे में कुछ सुराग मिल सके कि कौन जिम्मेदार था

News Desk
2 Min Read

पटना: Delhi, गुजरात और हरियाणा (Gujarat and Haryana) के बाद शुक्रवार को बिहार (Bihar) की राजधानी में मोदी हटाओ, देश बचाओ के नारे वाले पोस्टर मिले।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Historic Gandhi Maidan) के गेट नंबर 10 पर PM  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करने वाले ऐसे पोस्टर (Poster) मिले हैं। हालांकि, पटना जिला प्रशासन को इस बात का अंदाजा नहीं है कि इस कृत्य के पीछे कौन है।

मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर अब पटना में नजर आया-Poster of remove Modi, save the country now seen in Patna

गांधी मैदान की दीवार पर पोस्टर लगाए गए

सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार की रात गांधी मैदान की दीवार पर ऐसे पोस्टर लगाए गए। स्थानीय रेहड़ी-पटरी (Street Vendors) वालों ने दावा किया कि वह रात 11 बजे तक वहीं रुके रहे। हर दिन और उस समय तक पोस्टर नहीं लगे थे। ऐसा माना जाता है कि पोस्टर आधी रात से 3 बजे के बीच लगाए गए थे।

मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर अब पटना में नजर आया-Poster of remove Modi, save the country now seen in Patna

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई

दिल्ली, गुजरात और हरियाणा की पुलिस पहले ही पोस्ट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई (Action) कर चुकी है। पटना के मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सूत्रों ने कहा है कि पटना पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि इस बारे में कुछ सुराग मिल सके कि कौन जिम्मेदार था।

TAGGED:
Share This Article