हजारीबाग में स्नातकोत्तर शिक्षकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ (Postgraduate Teachers Association) ने 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को विभावि प्रशासनिक भवन गेट पर धरना दिया।

वक्ताओं ने धरना के माध्यम से जमकर विभावि कुलपति और उनके सचिवालय के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया।

Dr. KK गुप्ता ने भी जमकर कुलपति पर प्रहार किया

धरना को संबोधित करते हुए Dr. सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि कुलपति से पांच मिनट वार्ता के लिए मांगा गया था।

लेकिन इनके पास से शिक्षकों के लिए पांच मिनट समय नहीं है। Dr. KK गुप्ता ने भी जमकर कुलपति पर प्रहार किया और शैक्षणिक ढांचा बिगाड़ने का भी आरोप लगाया।

Share This Article