पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई मौत

Central Desk
2 Min Read

Rajesh Tiwari Postmortem Report: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के बहनोई राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari) उर्फ मुन्ना तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आ गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पेट में अधिक रक्तस्राव (Bleeding) के कारण उनकी मौत हुई थी।

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई मौत 

Postmortem report of Pankaj Tripathi's brother-in-law Rajesh Tiwari came, this is the reason for his death.

वहीं सिर में भी गहरी चोटें लगी थी और बाएं जांघ की हड्डी टूट गई थी। देर रात हुए Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे लेकर परिजन रविवार की सुबह कोलकाता (Kolkata) चले गए। जहां उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।

शनिवार की शाम हुआ था हादसा

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई मौत 

Postmortem report of Pankaj Tripathi's brother-in-law Rajesh Tiwari came, this is the reason for his death.

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी और सविता तिवारी शनिवार को गोपालगंज (Gopalganj) स्थित अपने गांव कमालपुर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चित्तरंजन जा रहे थे।

इसी दौरान शाम करीब 4 बजे उनकी तेज रफ्तार कार निरसा बाजार चौक से पहले डिवाइडर से टकरा गई थी। राजेश खुद कार चला रहे थे।

दुर्घटना के बाद दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सविता त्रिपाठी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया।

रात 2.30 बजे तक चला पोस्टमार्टम

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई मौत 

Postmortem report of Pankaj Tripathi's brother-in-law Rajesh Tiwari came, this is the reason for his death.

प्रशासन के निर्देश पर रात में ही Medical Board ने राजेश तिवारी के शव का पोस्टमार्टम किया।

दंडाधिकारी डॉ रवींद्र नाथ ठाकुर की मौजूदगी में किए गए पोस्टमार्टम में FMT के डॉ अभिनव कुमार, मेडिसिन के डॉ एजे अंसारी, एनाटॉमी के डॉ मकरध्वज प्रसाद, सर्जरी के Dr. Sanjay Chaudhary और पैथोलॉजी के Dr Ganesh Kumar शामिल थे। रात 12 बजे शुरू हुआ पोस्टमार्टम रात 2.30 बजे तक चला।

Share This Article