हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र स्थित ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर शातिर लोगों ने आलू लदा ट्रक को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि यूपी के कानपुर कोयलानागर बाईपास स्थित ट्रांसपोर्टर रामजी गोपाल जी रोडवेज के माध्यम से पिछले 27 नवंबर को शातिरों ने कोडरमा तिलैया के एक ट्रक (संख्या जेएच 12पी 1273) का नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में लदा 30 टन आलू (कीमत करीब ढाई लाख) गायब कर दिया।
ट्रक कानपुर के उक्त ट्रांसपोर्ट से रांची पंडरा बाजार के लिए बुक किया गया था, परंतु वह ट्रक माल व चालक समेत रास्ते में ही गायब हो गया।
इसका अंतिम लोकेशन बरही टोल प्लाजा तक मिला था।
पिछले 2 दिसंबर से चालक एवं उक्त वाहन मालिक का मोबाइल फोन बंद आने लगा।
इस संबध में यूपी महाराजपुर थाना की एक पुलिस टीम सोमवार को बरही पहुंचकर मामले की छानबीन की।
टीम का नेतृत्व यूपी महाराजपुर थाना के एसआई राम मूरत पटेल ने बताया कि यूपी के महराजपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के द्वारा जब उक्त ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया गया तो उक्त ट्रक में जो नंबर प्लेट लगा था वह कोडरमा जिला के जेपी नगर गुरुद्वारा रोड निवासी कोडरमा के प्रतिष्ठित व्यवसायी उत्तम कुमार सोनी के एक ट्रक का लगा था।
इस संबंध में यूपी पुलिस ने पंजीकृत ट्रक के मालिक (अनिल कुमारी सोनी) से संपर्क कर इसकी जानकारी दी।
वे कोडरमा से बरही थाना में पहुंचकर यूपी पुलिस से भेंट किया।
ट्रक मालिक ने बताया कि 26 नवंबर को बोकारो के सूडान स्टील से माल लेकर उनका ट्रक पटना के लिए चला और 28 नवंबर को पटना में माल अनलोड किया गया है।
उन्होंने यूपी पुलिस को सभी दस्तावेज सूडान स्टील का बिल, रास्ते में पड़ने वाली टोल प्लाजा गेट के टिकट, पेट्रोल पंप का स्लीप, जीएसटी आदि सभी कागजात उपलब्ध भी करवाया।
उन्होंने बताया कि उनका ट्रक कानपुर गया ही नहीं है।
उन्होंने इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को मामले की सच्चाई बताते हुए गहन छानबीन करने का आश्वासन भी दिया है।