रांची में सरहुल शोभायात्रा को लेकर इन इलाकों में रहेगा पावर कट, देखें लिस्ट

जिस क्षेत्र से जुलूस या शोभायात्रा नहीं जाएगी या जाती है, वहां पर बिना कारण पावर कट से बचें

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सरहुल शोभायात्रा (Sarhul Procession) को लेकर 24 मार्च को दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पावर कट (Power Cut As Needed) होगी।

इस संबंध में गुरुवार को रांची के GM पीके श्रीवास्तव ने सभी इंजीनियरों (Engineers) को निर्देश जारी किया है।

रांची में सरहुल शोभायात्रा को लेकर इन इलाकों में रहेगा पावर कट, देखें लिस्ट Power cut will remain in these areas due to Sarhul Shobhayatra in Ranchi, see list

इन जगहों में होगा पावर कट

उन्होंने कहा कि जहां जरूरत हो, वहीं पर Power Cut हो। सभी इंजीनियर संबंधित क्षेत्र के थाने से संपर्क में रहते हुए अपने-अपने एरिया में Power Cut पर निर्णय लेंगे।

जिस क्षेत्र से जुलूस या शोभायात्रा नहीं जाएगी या जाती है, वहां पर बिना कारण पावर कट से बचें। शोभायात्रा में बड़े-बड़े झंडे और साउंड सिस्टम (Sound System) के साथ शोभा यात्रा निकलती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कारण मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहु बाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी और आसपास के क्षेत्रों में Power Cut रहेगी।

Share This Article