मेदिनीनगर: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध ढंग से बिजली (Electricity) का उपयोग करने वाले 13 लोगों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 1.91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
बिजली विभाग (Electricity Department) की छापेमारी में सभी बिना कनेक्शन बिजली (All Power Without Connection) का उपयोग करते धरे गए। विभागीय अभियंता ने FIR दर्ज करा दी है।
वैध कनेक्शन के बिना बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना व FIR
विभागीय अभियंताओं ने बिना वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले लोगों से वैध कनेक्शन (Valid Connection) लेने की बात कही है।
JE ने बताया कि वैध कनेक्शन के बिना बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ FIR भी दर्ज की जाएगी। JBVNL के निर्देश पर आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश इलाका ग्रामीण है। Police सभी को जागरूक करेगी ताकि लोग अवैध कनेक्शन को हटा लें।