रांची में 30 मार्च को 9 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

इधर, गुरुवार को हटिया ग्रिड सबस्टेशन (Hatia Grid Substation), हटिया-वन में हाई लेवल

News Update
1 Min Read

रांची: Sri Ram Navami के दिन शोभायात्रा (Procession) में बड़े-बड़े महावीरी पताके के कारण गुरुवार को रांची में दिन के दो बजे से जुलूस वापसी तक बिजली (Electricity) नहीं रहेगी।

आसपास के सभी क्षेत्रों में भी जुलूस वापसी तक बिजली नहीं रहेगी।

ग्रिड से निकलने वाले 11 KV

इधर, गुरुवार को हटिया ग्रिड सबस्टेशन (Hatia Grid Substation), हटिया-वन में हाई लेवल आइसोलेटर संख्या तीन और चार को बदलने सहित अन्य मेंटेनेंस (Maintenance) कार्य होंगे।

इस कारण दिन के एक बजे से रात 10 बजे तक इस ग्रिड से निकलने वाले 11 KV फीडर से राजभवन, हरमू, रातू, ब्रांबे, टाटीसिल्वे (Tatisilve), विधानसभा, धुर्वा, बेड़ो, कांके, आरएंडी सेल, अरगोड़ा में बिजली आपूर्ति 9 घंटे बंद रहेगी।

Share This Article