अखबार के संपादक को धमकी देने के मामले को CID को सौंपने की सिफारिश, जांच…

चंद दिन पहले बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक और वरीय स्थानीय संपादक को धमकी देने का मामला सामने आया था।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Investigation News : चंद दिन पहले बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) अखबार के प्रधान संपादक और वरीय स्थानीय संपादक को धमकी देने का मामला सामने आया था।

खेलगांव थाने में 3 फरवरी को दर्ज इस मामले से जुड़ी FIR को CID को सौंपने की अनुशंसा खेलगांव थाना प्रभारी और सदर DSP प्रभात रंजन बरवार ने SSP चंदन कुमार सिन्हा से की है।

CID ने शुरू की जांच

अफसरों ने पत्र में कहा है कि कांड का अनुसंधान CID को ट्रांसफर करने के लिए पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जाए। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस कांड से संबंधित एक प्राथमिकी रांची के सदर थाना में विजय पाठक ने 29 दिसंबर को दर्ज कराई थी।

इस कांड को DGP के आदेश पर आइजी अभियान ने CID को ट्रांसफर करने का आदेश 30 दिसंबर को दिया था। इस आधार पर CID ने 31 दिसंबर को सदर थाना में दर्ज केस को Takeover कर उसी दिन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article