उलगुलान न्याय महारैली में चर्चा का विषय रहीं हेमंत सोरेन व केजरीवाल के नाम वाली खाली कुर्सियां

Central Desk

Ulgulan Nyay Maharally: रांची के प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Maidan) में रविवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में मंच पर रखी दो खाली कुर्सियां चर्चा का विषय बनी रहीं।

इन दोनों कुर्सियों पर जेल में बंद झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के नाम लिखे थे।

रैली को संबोधित करने वाले तमाम नेताओं ने कुर्सियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया है। जनता के वोट की ताकत से ये जेल से बाहर आएंगे।

मंच का संचालन कर रहे JMM के केंद्रीय सचिव विनोद पांडेय (Vinod Pandey) ने कहा कि ये खाली कुर्सियां बता रही हैं कि भले हमारे नेता को षड्यंत्र कर जेल के भीतर रखा गया है, लेकिन लाखों-करोड़ों जनता के दिलों में वे हमेशा मौजूद हैं।

वे अन्याय के खिलाफ संघर्ष में जेल गए हैं और उनका वजूद, उनका सम्मान हमेशा कायम रहेगा।

मंच और पंडाल में सोरेन और Kejrival के कई ऐसे पोस्टर भी प्रमुखता से लगाए गए थे, जिनमें उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है।