काठमांडू: पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के रूप में और नई गठबंधन सरकार के अन्य कैबिनेट सदस्यों (Cabinet Members) को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (President Bidya Devi Bhandari) ने शपथ दिलाई। नए मंत्रिमंडल में तीन उप-प्रधानमंत्री हैं।
नई कैबिनेट में KP शर्मा ओली के दल CPN-UML से विष्णु पौडेल, CPN-माओवादी सेंटर (CPN-Maoist Center) से नारायण काजी श्रेष्ठ और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) से रवि लामिछाने का नाम शामिल है।
पौडेल को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि श्रेष्ठ को बुनियादी ढांचा एवं परिवहन मंत्रालय और लामिछाने को गृह मंत्रालय सौंपा गया है।
ओली की पार्टी से ज्वाला कुमारी, दामोदर भंडारी और राजेंद्र कुमार राय को बनाया गया मंत्री
ओली की पार्टी से ज्वाला कुमारी, दामोदर भंडारी और राजेंद्र कुमार राय को मंत्री बनाया गया है। वहीं, जनमत पार्टी (Janmat Party) के अब्दुल खान को भी मंत्री बनाया गया।
भारी बहुमत से प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बावजूद प्रचंड को अब 30 दिन के भीतर निचले सदन से विश्वास मत प्राप्त करना होगा।
इस बीच पूर्व TV एंकर रबी लामिछाने नेपाल (Nepal) की नई सरकार में शामिल हो गए। उन्हें उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (Home Minister) बनाया गया है।
लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 20 सीटें जीतीं और सत्तारूढ़ गठबंधन में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उन्हें चुनाव से पहले ही नई पार्टी बनाई थी।
नया बनेश्वर में संसद भवन में सोमवार को सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) की जांच के लिए सशक्त तंत्र बनाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के बीच एक आम सहमति के बाद उन्होंने नई सरकार में शामिल होने का फैसला किया है।
उन्होंने मीडिया (Media) को विदेशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को वोट देने का अधिकार देने पर सत्तारूढ़ दलों के बीच एक आम सहमति के बारे में भी बताया।