नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को निंदनीय बताते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष से पूछा है कि इस गंभीर मामले में वह चुप क्यों है? राहुल गांधी और लेफ्ट पार्टी भी चुप है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
शुक्रवार को प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है लेकिन वहां की सरकार इस पर मौन क्यों है।
जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
राहुल गांधी और लेफ्ट पार्टी को भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ही वहां हिंसा करा रही है, हम इस घटना की निंदा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान हमला हुआ था।
इस घटना पर अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्री चिंता जता चुके हैं।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।