सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक प्रकाश तिवारी को बनाया गया है। इससे पहले तिवारी एनटीपीसी में निदेशक (आपरेशंस) रह चुके हैं।
प्रबंध निदेशक (एमडी) का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ अपनी पहली बैठक कर विभागीय कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के अनुभवी एवं उत्साहित युवाओं की टीम का नेतृत्व करने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं।
आशान्वित हैं कि कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को साथ में लेकर इस कंपनी को विकास के अगले चरण पर ले जाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
इससे पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक राघवेंद्र कुमार सिंह थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक रहा। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में टाटा-कांड्रा रोड पर पदमपुर गांव के पास आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड की स्थापना हुई थी।
यहां 270 मेगावाट की दो इकाई है, लेकिन कोयले की कमी से फिलहाल एक ही यूनिट से उत्पादन हो रहा है।
इसमें से 125 मेगावाट बिजली झारखंड सरकार को दिया जाता है, जबकि शेष पावर ग्रिड के माध्यम से वितरित किया जाता है।