रांची: सिख गुरु गुरुनानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव (Festival of Lights of Sikh Guru Guru Nanak Dev Maharaj) आठ नवम्बर को गुरुनानक स्कूल में मनाया जाएगा।
साथ ही छह नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी में आगम गुरुपर्व (Guruparva) मनेगा। उसी दिन वहां से नगर कीर्तन भी (Kirtan) निकाला जाएगा। इस उपलक्ष्य में चार नवंबर तक मेन रोड गुरुद्वारा से (Gurudawara) प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।
लविंदर सिंह रंगीला अपने सहयोगियों के साथ रांची आ रहे
श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने (Gagandeep Singh Sethi, General secretary of Guru Singh Sabha) बताया कि आठ नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Guru Nanak Senior Secondary School) सभागार में विशेष दीवान सजाया जाएगा।
कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजेगा
दीवान में शिरकत करने के लिए पटियाला से रागी अमरजीत सिंह और बलविंदर सिंह रंगीला अपने सहयोगियों के साथ रांची आ रहे हैं।
साथ ही लुधियाना के (Ludhian) गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि छह नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में (Krishna Nagar Colony Gurdwara Ground) विशेष दीवान सजेगा।
कीर्तन कर संगत को निहाल किया जाएगा
उसी दिन कृष्णा नगर कॉलोनी से दोपहर में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक लगातार रोज सुबह बजे से प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।
इस दौरान गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजेंगे, जिनमें बाहर के रोगियों द्वारा शब्द कीर्तन कर (Word Kirtan by patients) संगत को निहाल किया जाएगा।