Prashant Kishore At Lalu : RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi का खेल खत्म होने की बात कही थे, वहीं इस बयान पर चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कटाक्ष किया है।
जन सुराज अभियान (JSA) के सूत्रधार किशोर ने कहा कि जिनके पास एक भी सांसद नहीं, वे देश का PM तय कर रहा है।
प्रशांत किशोर ने कहा …
दरअसल, RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर कहा था कि PM Narendra Modi का खेल खत्म है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है।
लालू प्रसाद के इस बयान पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने गुरुवार को कहा कि अगर खुद के मुंह से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनना होता, तो किसी दूसरे के प्रयास करने की बात ही कहां थी।
उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी के पास लोकसभा में जीरो MP हैं, लेकिन वो तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 42 विधायक हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी लालटेन पर लटकते हैं, तो कभी कमल के फूल पर बैठते हैं, वह देश के PM बनेंगे।