रांची: IPS प्रशांत सिंह (IPS Prashant Singh) को सर्वसम्मति से झारखंड राज्य IPS एसोसिएशन (IPS Association) का अध्यक्ष चुना गया है। प्रशांत सिंह वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चैयरमैन है। जबकि IPS अनुप बिरथरे (DIG-रांची) को एसोसिएशन का सचिव चुना गया है।
इसको लेकर डोरंडा के खुखरी गेस्ट में एक IPS एसोसिएसन (IPS Association) की बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव होना था।
इसमें Association के अध्यक्ष पद के लिए IPS सह ADG (वारलेस) राजकुमार मल्लिक ने प्रशांत सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिस पर Association के सभी अधिकारियों ने सहमति जताई।
वे रांची जोन के डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं
उल्लेखनीय है कि प्रशांत सिंह झारखंड कैडर के 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं। वे डीजी पद पर पदस्थापित हैं। उन्होंने बिहार और झारखंड में 32 वर्षों तक विभिन्न जिलों में SP एवं पुलिस मुख्यालय (police headquarters) में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है।
वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Police Housing Corporation Limited) के चैयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। वहीं अनूप बिरथरे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे रांची जोन के डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं।