धनबाद: इसी महीने 14 जून को धनबाद के चासनाला में हुई प्रवीण राय हत्याकांड (Praveen Rai Murder Case) की गुत्थी सुलझा रहे धनबाद पुलिस को इसके साथ दो अन्य मामलों में भी सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस के अनुसार प्रवीण राय हत्याकांड (Praveen Rai Murder Case) में शामिल अपराधियों ने ही पिछले दिनों धनबाद के सिंदरी में दो अलग-अलग जगहों पर हुई गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रवीण राय हत्याकांड में जुड़े नामजद आरोपित सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में शुक्रवार को धनबाद SSP संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) ने बताया कि 14 जून को धनबाद के चासनाला में दिनदहाड़े अपराधियों ने प्रवीण राय को गोलीमार कर हत्या कर दी थी।
पांचों अपराधियों के पहले से ही आपराधिक इतिहास रहे है
इसके उद्भेदन के लिए बनाई गई टीम ने इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह, सहित इस कांड में शामिल धीमन सेन गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, शेख शहबाज उर्फ एसके, अमर कुमार चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी और साकिब इकबाल उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी की उम्र 21 से 31 साल के बीच बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड (Murder ) को पुरानी दुश्मनी के कारण अंजाम दिया गया था। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस कांड के नामजद आरोपित धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) का साथ देने वाले अन्य पांचों अपराधियों के पहले से ही आपराधिक इतिहास रहे है।
सिंदरी में ही एक प्रिंसिपल के घर पर हुई गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया
यह सभी पहले भी अन्य मामलों में जेल भी जा चुके है। उन्होंने बताया कि इन पांचों से पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि इन पांचों ने ही पूर्व के दिनों में धनबाद के ही सिंदरी स्थित हर्ल के HR के घर पर गोलीबारी के अलावा सिंदरी में ही एक प्रिंसिपल (Principal) के घर पर हुई गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इनके पैसे एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दो पिस्टल की गोली, एक देशी कट्टा, दो रायफल की गोली, एक पल्सर बाइक और 6 मोबाइल फोन (Pulsar Bike and 6 Mobile Phones) बरामद किया है।