Last Day of Amrit Snan : महाकुंभ में आज 3 फरवरी को बसंत पंचमी का अंतिम अमृत स्नान है। अमृत स्नान की तैयारियों को लेकर Yogi सरकार और मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ADG Bhanu Bhaskar खुद मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
सरकार ने Amrit Snan में भीड़ को काबू करने के लिए ‘Operation-11’ नाम से एक Master Plan तैयार किया है। सरकार ने एक बयान में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को वन वे मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं।
मौनी अमावस्या को संगम नोज पर घटी भगदड़ की घटना के बाद शनिवार को पहली बार Prayagraj आए मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और Hospital जाकर घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना था। इस बीच, मुख्यमंत्री ने Basant Panchami Snan के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ‘‘शून्य त्रुटि’’ के साथ स्नान संपन्न कराने के निर्देश दिए थे।